The revelations of Riya Chakraborty in front of NCB investigating drugs angle in Sushant Rajput case have stirred Bollywood. There is a debate in Bollywood over the drugs connection. The matter has reached Parliament. Meanwhile, a video is becoming increasingly viral on social media. A complaint has been lodged against many Bollywood stars, including Karan Johar. The complaint was lodged by Shiromani Akali Dal leader Manjinder Singh Sirsa.
सुशांत राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एनसीबी के सामने रिया चक्रवर्ती के खुलासे से बॉलीवुड में हड़कंप मचा हुआ है. बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर बहस छिड़ी हुई है. मामला संसद तक जा पहुंचा है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको लेकर करण जौहर समेत कई बॉलीवुड सितारों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. ये शिकायत शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने दर्ज कराई है।
#KaranJohar #NCB #ManjinderSinghSirsa